#MNN24X7 दरभंगा, बढ़ते जल संकट और सरकारी नीतियों के विरोध में सोमवार को इंडिया गठबंधन ने दरभंगा में जोरदार प्रदर्शन किया। पोलो मैदान से निकाले गए आक्रोश मार्च में सैकड़ों लोग शामिल हुए और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर पानी की समस्या का समाधान जल्द करने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री मो.अली अशरफ फातमी,राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव,भाकपा नेता नारायणजी झा,सीपीएम के श्याम भारती,भाकपा माले के आर. के. सहनी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान और अन्य नेताओं ने किया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार की गलत नल-जल योजना और बेतरतीब समरसेबल बोरिंग के कारण दरभंगा में जल स्तर काफी नीचे चला गया है। चापाकल सूख चुके हैं और कई क्षेत्रों में पेयजल की भारी किल्लत है। साथ ही,बरसाती नदियों पर बांध बनाकर सिंचाई के रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं। वक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि दरभंगा के कई पुराने तालाबों को भरकर बेच दिया गया,जिससे जल संकट और भी गहरा गया है। शहर में पिछले 20 वर्षों में 100 से अधिक तालाब खत्म हो चुके हैं।प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि हर गांव,पंचायत और शहरी वार्ड में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए,और बाढ़ के पानी को संग्रहित करने के लिए हाई डैम बनाया जाए ताकि बिजली और पानी की समस्याओं से निजात मिल सके। प्रदर्शन के बाद जिला अधिकारी ने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी।

प्रदर्शन को महानगर अध्यक्ष गंगा मंडल,लाल बाबू शाह, विश्वनाथ चौधरी,सत्रोहन पासवान,जिला महासचिव दशरथ यादव,राजीव कुशवाहा,सुबंश यादव,जिला प्रवक्ता पन्ना लाल यादव,सुभाष पासवान,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष यासमीन खातून,अब्दुल मलिक,राकेश नायक,संतोष पासवान,बलदेव राम,रंजना कुमारी साह,रेशमा आरा,अंजू देवी,लालदेव स्वामी देव,दुखनी देवी सदा,ललित सदा,नीतीश कुमार प्रखंड अध्यक्ष,नीलांबर यादव,अजय यादव,चौधरी यादव,राज नारायण यादव,नीलम पासवान,मोहम्मद खालिक बसी अहमद,माले नेता देवेन्द्र कुमार,उमेश प्रसाद साह,सत्यनारायण पासवान,ललन पासवान,किसान नेता धर्मेश यादव,शिवन यादव,रामबाबु साह,साधना शर्मा,सविता देवी जिला परिषद सुमिन्त्रा देवी,भाकपा के अहमद अली तमन्ने,सुधीर साह,विश्वनाथ मिश्र,रामनरेश राय,माकपा से राज्य सचिव ललन चौधरी,गोपाल ठाकुर,दिलीप भगत,महेश दुबे,अनिल महाराज,राम सागर पासवान,गणेश महतो,रामचंद्र साह,गोपाल चौधरी,सुशीला देवी,अधिवक्ता सुनील शर्मा,राजद से कुमार गौरव,रंजना कुमारी,वसि अहमद वशिष्ठ,स्वेता कुमारी,कांग्रेस के शैयद तनवीर अनवर,रतिकांत झा,माधव झा,कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी,ज़िला उपाध्यक्ष रामपुकार चौधरी,कांग्रेस प्रवक्ता मो.असलम,प्रदेश प्रतिनिधि ई.माधव झा,मिथलेश चौधरी,रघुवंश कुमार सिंह,रतिकांत झा,डां.मशकूर उसमानी,डां.जमाल हसन,नाज़िया हसन,बुच्ची देवी,डां.खुदादाद अब्दुल अली,हसमत अंसारी,उदितनारायण चौधरी,मो.चांद,राघवेंद्र कुंवर,राहुल झा,देवकीनंदन ठाकुर,नवीन कुमार,सोनू मिश्रा,प्रिंस परवेज़,धनंजय सिंह,बसंत झा,विवेकानंद चौधरी,कालीचरण यादव,पप्पू मिश्रा,दिलखुश कुमार,नसरुल्लाह,परवेज़ शाहीन आदि ने सभा को संबोधित किया।