भाकपा माले सुन्दर, स्वच्छ एवं समस्यारहीत समस्तीपुर शहर बनाने का अभियान जारी रहेगा- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
जिलाधिकारी औचक निरीक्षण कर बिल्डिंग मेटेरियल सड़क पर गिराकर छोड़ने के दोषियों पर कारवाई करें- माले।
#mnn24x7 समस्तीपुर, 17 जुलाई,सड़क पर गिराकर छोड़े गये बिल्डिंग मेटेरियल सड़क अतिक्रमण करने के साथ ही हवा में उड़कर राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा तो दूसरी ओर यही बिल्डिंग मेटेरियल वर्षा में बहकर नाला में जा गिरता है और नाला जाम कर देता है। दोषियों पर कारवाई करने के बजाय निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक से वसूली कर नगर निगम चुप रह जाता है। यह भी एक कारण है कि सावन की पहली ही बारिश में शहर वर्षा जलभराव से कराहता दिखा। दो दिनों से वर्षा भराव से प्रभावित सड़कों, मुहल्लों का मुआयना करने के बाद भाकपा माले टीम के नेतृत्वकर्ता सह महिला संगठन ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने उक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण शहर में सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल गिराकर महीनों तक छोड़ दिया जाता है। एक ओर इससे सड़क अतिक्रमण रहने से वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है, हवा में धूल-कण उड़ने से राहगीरों एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो दूसरी ओर सड़क पर गिराये गये यही मिट्टी, बालू, गिट्टी आदि वर्षा में बहकर नाले को जाम कर जलनिकासी को अवरूद्ध कर देता है। इस पर कारवाई करने के बजाय नगर निगम के कर्मी वसूली के खेल खेलकर चुप बैठे रहता है।
मुआयना टीम सदस्य सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कि सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल गिराकर छोड़े रहने के खिलाफ कारवाई का प्रावधान है फिर ऐसे दोषी लोगों को बचाना अवैध वसूली का संकेत है।
माले नेता ने सड़क पर एवं किनारे में बिल्डिंग मेटेरियल गिराकर छोड़े गये स्थलों का औचक निरीक्षण कर दोषियों पर कारवाई करने की मांग जिलाधिकारी से की है। टीम में मो० सगीर, दीनबंधु प्रसाद, मनोज कुमार आदि शामिल थे।