#MNN24X7 दरभंगा, 17 जुलाई, पी.एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पचाढ़ी के प्राचार्य विजय कुमार द्वारा बताया गया कि पी.एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पचाढ़ी में कक्षा – 06 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 2026 भाग लेने के लिए 03 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन भरा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पचाढ़ी, दरभंगा में कक्षा छठी में नामांकन के लिए ऑनलाइन फार्म भरवाने हेतु विद्यालय प्रशासन ने कमर कस ली है।
उन्होंने कहा कि कक्षा छठी में नामांकन के लिए सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा पाँच में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं अपना फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के नियमानुसार निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है।
उन्होंने बताया कि कक्षा नवम में पहुँचने पर हिन्दी से अहिन्दी भाषी क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवजन नीति के तहत उस क्षेत्र की संस्कृति को जानने हेतु भ्रमण पर भी भेजा जाता है। निःशुल्क गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ नवोदय विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं को भोजन, यूनिफार्म, पाठ्य-पुस्तक, कॉपी, तकनीकी शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा की बेहतरीन शिक्षा दी जाती है। सुसज्जित और व्यवस्थित आवास भी बच्चों को मिलता हैं।
विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले के केवटी प्रखण्ड अन्तर्गत पचाढ़ी गाँव में नवोदय विद्यालय अवस्थित है।
उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय की उपलब्धियाँ अनगिनत हैं, जब से इस विद्यालय की स्थापना हुई हैं, सैकड़ो बच्चे हर-क्षेत्र में नवोदय का ध्रुवतारा बनकर संसार रूपी आकाश में चमक रहे हैं। प्राचार्य ने कहा कि मिथिला की पावन धरती ने मुझे बुलाया और मैं एक सेवक और दास के रूप में दरभंगा नवोदय विद्यालय में कार्य भार संभाला हैं। मुझे पूरा विश्वास हैं कि यहाँ के सुधि अभिभावक अपने बच्चे के नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म अवश्य भरेंगे।
उन्होंने कहा कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है। उन्होंने कहा कि 2025-26 के लिए आवेदन कक्षा – 05 में पढ़ रहे बच्चे कर सकते हैं।
त