कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी से नियमित दिशा- निर्देश प्राप्त कर सेमिनार की की जा रही है बेहतरीन तैयारी- डॉ घनश्याम।
संस्कृत सेमिनार की प्रशंसनीय, अनुकरणीय एवं ऐतिहासिक तैयारी हेतु लिया जा रहा है कुशल व्यक्तियों का भरपूर सहयोग- प्रो जीवानन्द।
#MNN24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय , दरभंगा के पीजी संस्कृत विभाग के अधीन स्थापित उदयनाचार्य पीठ तथा वीएसजे कॉलेज, राजनगर, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 28 अगस्त को जुबली हॉल में आयोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आगमन के मद्देनजर कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से गठित 11 सदस्यीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो की अध्यक्षता में संस्कृत विभाग में आयोजित की गई, जिसमें सेमिनार के संयोजक प्रो जीवानन्द झा, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम डब्लूआईटी निदेशक प्रो अजय नाथ झा, आइक्यूएसी निदेशक डॉ ज्या हैदर, खेल पदाधिकारी डॉ अमृत कुमार झा, पीजी एथलेटिक्स के अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय, विश्वविद्यालय कनीय अभियंता केशव कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सेमिनार के समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया, आयोजन सचिव डॉ मोना शर्मा, विभागीय प्राध्यापिका डॉ ममता स्नेही, एमएलएसएम कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार झा आदि ने भाग लिया। अनुभवी सदस्यों ने अनेक तरह के सुझाव दिए।
सेमिनार के सफल आयोजन हेतु बैठक में आयोजन, स्वागत, अनुशासन, भोजन एवं अल्पाहार, प्रेस एवं मीडिया, अनुशासन, प्रकाशन, पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, आवास, शुभकामना संदेश एवं विज्ञापन, प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र आदि समितियों के गठन पर गहन विचार- विमर्श किया गया। सेमिनार के दिन 28 अगस्त को जुबली हॉल में विभागाध्यक्षों, पदाधिकारियों, शिक्षकों, प्रतिभागियों, आयोजकों एवं स्वयंसेवकों की अलग-अलग कुर्सियों पर दर्ज नामों के अनुसार बैठने की व्यवस्था होगी। वहीं सभी को अलग-अलग रंगों में जारी फोटो युक्त पहचान पत्र पर संयोजक एवं कुलसचिव दोनों के हस्ताक्षर होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जुबली हॉल, महात्मा गांधी सदन, हेलीपैड आदि का सम्यक् निरीक्षण कर विश्वविद्यालय अभियंत्रण विभाग को समुचित निर्देश देने का आग्रह कुलपति से किया जाए।
संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो ने कहा कि कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी से नियमित दिशा- निर्देश प्राप्त कर सेमिनार की बेहतरीन तैयारी की जा रही है। आगमन पर राज्यपाल के प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन किया जाएगा। संयोजक प्रो जीवानन्द झा ने बताया कि राज्यपाल के आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर के लिए जिला प्रशासन से विमर्श किया जाएगा। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर एनसीसी कैडेट को भी तैयार रखा जाएगा। वहीं बिहारगीत एवं कुलगीत के लिए विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभागाध्यक्ष से आग्रह किया जाएगा। समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि आज से सेमीनार हेतु पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। सीमित संख्या में ही प्रतिभागियों का पंजीयन किया जाएगा।
सेमिनार के अवसर पर विभाग द्वारा तैयार स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा, जिसके लिए प्रतिभागियों से शोध- सारांश आमंत्रित किये जा रहे हैं। आयोजन सचिव डॉ मोना शर्मा ने बताया कि शुभकामना संदेश हेतु राज्यपाल, शिक्षा मंत्री, विश्वविद्यालय के कुलपतियों आदि को आग्रह पत्र भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस बड़े आयोजन हेतु अर्थ सहयोग के उद्देश्य से कॉलेज के प्रधानाचार्यों को विज्ञापन देने का भी आग्रह किया जाएगा।