#MNN24X7 दरभंगा, 28 जुलाई, जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा फसल आच्छादन वर्षापात की स्थिति,डीजल अनुदान योजना रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया। डीजल अनुदान के लिए जिला कृषि अधिकारी का आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया के 1 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 तक सामान्य वर्षापात से कम वर्षा हुआ है।
दरभंगा जिला में 1 जून 25 से 28 जुलाई 20 25 तक कुल सामान वर्षा पत्र 490.70 मिली मीटर के विरुद्ध वास्तविक वर्षा पत्र 190.70 मिलीमीटर वर्षा हुई है जो सामान वर्षा पात से -56.39% कम है।
उन्होंने कहा कि जिले में कुल लक्ष्य 1 लाख 10 हजार 415 हेक्टेयर के विरुद्ध 59 हजार 257 हेक्टेयर धान का आच्छादन हुआ है जो लक्ष्य का मात्र 53.67 प्रतिशत है।
कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया गया कि कृषि फीडर से किसानों को 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
बैठक में उप निदेशक,जन सम्पर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।