#MNN24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री एवं आचार्य की परीक्षा सोमवार से 14 केंद्रों पर शुरु हो गयी है। यह परीक्षा 06 अगस्त तक चलेगी। उपशास्त्री का पेपर 31 जुलाई से 02 अगस्त तक होगा। दो पालियों में होने वाली परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि विश्वविद्यालय कैम्पस के शिक्षा शास्त्र विभाग के केंद्र का कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय ने निरीक्षण किया और कदाचारमुक्त परीक्षा के अलावा कई आवश्यक निर्देश भी दिए। दरभंगा मुख्यालय में दूसरा परीक्षा केंद्र रामेश्वरलता संस्कृत कॉलेज में संचालित है।

बता दें कि उपशास्त्री सत्र-2023-25, शास्त्री प्रतिष्ठा/सामान्य तृतीय खण्ड सत्र- 2022-25, शास्त्री प्रतिष्ठा/सामान्य द्वितीय खण्ड सत्र-2021-24 पूर्वर्ती छात्र, शास्त्री त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम नियमावली के अनुसार वर्ष- 2020 से 2024 (प्रथम एवं द्वितीय खण्ड के प्रोन्नत परीक्षार्थी एवं आचार्य प्रथम सेमेस्टर सत्र-2024-26) की इस परीक्षा में करीब पांच हजार बच्चे शामिल हो रहे हैं। वहीं प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ ध्रुव कुमार मिश्र ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों से रिपोर्ट ले ली गयी है। कहीं से किसी प्रकार की बड़ी परेशानी की सूचना नहीं है।

उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को मनोयोग से सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। कुलपति प्रो0 पांडेय द्वारा मुख्यालय के परीक्षा केंद्र निरीक्षण के दौरान निदेशक डॉ घनश्याम मिश्र, परीक्षा नियंत्रक डॉ ध्रुव कुमार मिश्र एवं यूसीएमएस के नोडेल डॉ रामसेवक झा भी मौजूद थे।