बूथ चलो अभियान के तहत गुरुवार को बूथ संख्या 306 का अध्ययन रिपोर्ट जारी माले टीम ने किया।

रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में गये मजदूरों का नाम मतदाता सूची से काटा गया-माले।

#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 7 अगस्त, भाकपा माले की एक टीम प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, श्याम कुमार दास आदि के नेतृत्व में समस्तीपुर विधानसभा के कृषि शाखा सहयोग समिति प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर स्थित बूथ संख्या 306 का गहन अध्ययन कर रिपोर्ट जारी किया।

मौके पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह ततमा, मल्लाह जाति की बहुलता वाला बूथ है। इस बूथ के बड़ी संख्या में मतदाता रोजगार के लिए दूसरे राज्यों का रूख करते रहे हैं। इस बूथ पर जीवित मतदाता का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है लेकिन जो करीब 20 वर्षों से दूसरे जगह बस गये हैं, उनका नाम दर्ज है। मकान नंबर, पता, पिता, पति आदि में त्रृटी की भरमार है।

माले नेता ने आश्चर्य भरे लिहजे में कहा कि चुनाव आयोग के दावा के विपरित इस बूथ के क्रमांक संख्या 215 पर निर्वाचक छठू सहनी (57), पिता स्व० ननकी सहनी चकमोतीपुर ब्रह्मस्थान निवासी की मृत्यु करीब डेढ़ वर्ष पहले गांधी चौक से पूरब नेशनल हाईवे स्थित पूल पर सड़क दुर्घटना में हो गई थी, उनका नाम दर्ज है। माले टीम ने मृतक के घर पहुंचकर उनके बेटे लालाबाबू सहनी से मिलकर मतदाता की मृत्यु की पुष्टि की। माले नेता ने कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची गड़बड़ी का पुलिंदा है। उन्होंने इसे जांच कर युद्धस्तर पर “एक भी वास्तविक मतदाता छूटे नहीं और फर्जी मतदाता का नाम जुड़े नहीं” के तर्ज पर मतदाता सूची में सुधार करने की मांग की। मतदाता सूची का विशेष अध्ययन जारी है।