वि वि प्रशासन छात्रों को गुमराह करना बंद करे : संदीप।

आरक्षण रोस्टर में बड़े पैमाने हुई है गड़बड़ी, आवेदन देने के बाद भी कोई करवाई नहीं : प्रिंस राज।

#MNN24X7 दरभंगा 11 अगस्त, नेट / जेआरएफ दिसंबर 23 के छात्रों को PAT 2023 के नामांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं करने को लेकर आज नेट / जे आर एफ के छात्र अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत मिथिला वि वि के धरना स्थल पर आयोजित किया गया।

अनशन पर जेआरएफ छात्र लोकेश राज, आदर्श बिहारी बुद्ध प्रिय, राहुल पासवान, सरोज कुमार शामिल है। अनशनकारियों के समर्थन में RYA राज्य उपाध्यक्ष संदीप कुमार चौधरी, आइसा नेता प्रिंस राज, आर वाई ए जिला अध्यक्ष ओणम सिंह, दिलीप कुमार, संदीप कुमार, राजू कर्ण सहित कई लोग शामिल थे।

इस अवसर पर आर वाई ए राज्य उपाध्यक्ष संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि वि वि प्रशासन नियम और कानून की धज्जियां उड़ा रही है। नोटिफिकेशन से लेकर साक्षात्कार तक पूरे प्रक्रिया में धांधली का शिकार हुआ है। एक ही वि वि मे एक सत्र के छात्रों को मौका दिया जाता है और नेट/ जेआरएफ के छात्रों को हटा दिया गया। वि वि प्रशासन को बार बार कहने के बावजूद वि वि प्रशासन मौन बना हुआ है। जिसके खिलाफ आज से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है।

वही इस अवसर पर आइसा नेता प्रिंस राज ने कहा कि PAT 2023 की पूरी प्रक्रिया धांधली का शिकार हुआ हैं। आरक्षण प्रक्रिया में पूरे तौर पर धांधली हुई है। कही कुछ तो कही कुछ।

उन्होंने कहा कि आरक्षण रोस्टर में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है रोस्टर के साथ वि वि प्रशासन को आवेदन रिसीव कराया गया लेकिन आज तक कोई करवाई नहीं हुई। वि वि प्रशासन छात्रों के सवालों पर मौन बने हुए है।

प्रिंस राज ने कहा कि वि वि प्रशासन अगर साक्षात्कार का पूरा रिजल्ट जारी कर दे तो छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा होना बंद हो जाएगा। लेकिन वि वि अपनी गलती को छुपाने के लिए रिजल्ट को जारी नहीं कर रहा है । उन्होंने कहा कि आरक्षण रोस्टर का उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए और साक्षात्कार का रिजल्ट जारी करने की मांग की गई।

वही छात्र सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वि वि प्रशासन अगर नेट जेआरएफ दिसंबर 2023 के छात्रों का नामांकन नहीं लिया गया तो आंदोलन और उग्र होगा।