पीओएच डब्बा निर्माण, औवरब्रीज, नई रेल लाईन आदि को लेकर 22 सितंबर से रेल कारखाना पर आमरण अनशन की तैयारी तेज।

समिति ने जारी किया आम जनता के नाम खुला पत्र।

पत्रकार फिरोज आलम उर्फ झुन्नू बाबा पर कातिलाना हमला की निंदा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

समस्तीपुर, 11 अगस्त, समस्तीपुर रेल कारखाना में पीओएच डब्बा निर्माण कार्य शुरू करने, भोला टाकीज-मुक्तापुर-अटेरन चौक रेल गुमटी पर औवरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करने, कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-भगवानपुर एवं केबल स्थान-कर्पूरीग्राम, दलसिंहसराय से पटोरी नई रेल लाईन योजना को मंजूरी देने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, रेल अस्पताल को केंद्रीय अस्पताल का दर्जा देने आदि मांगों को लेकर 22 सितंबर से समस्तीपुर रेल कारखाना पर क्रमिक भूख हड़ताल कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को समिति के बैनर तले शहर के माधुरी चौक पर शंकर साह की अध्यक्षता एवं समिति के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी के संचालन में संपन्न हुई।

बैठक में भाकपा माले के दीनबंधु प्रसाद, रामबली सिंह, रामलाल राम, उपेंद्र राय, राजद के राम विनोद पासवान, राकेश ठाकुर, शाहीद हुसैन, कांग्रेस के विश्वनाथ हजारी, भगवानलाल पासवान, विन्देश्वर राय, विवेकानंद शर्मा, रंजीत कुमार रंभू, रामनरेश राय, अशोक राय, अरविंद कुमार, ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होकर बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम की सफलता को समिति द्वारा पर्चा जारी किया गया। 29 अगस्त को टेम्पू-लाउडस्पीकर सेट के साथ 3 बजे से सर्किट हाउस चौक, स्टेडियम गोलंबर, भोला टाकीज, चीनी मिल, मुक्तापुर चौक आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा करने एवं 30 अगस्त को डीआरएम चौक, रेल कारखाना गेट, चांदनी चौक, स्टेशन चौक आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा करने, अपने-अपने स्तर से जीबी बैठक करने, पर्चा वितरण करने समेत अन्य निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि रेलवे वर्कशॉप 1881 में स्थापित किया गया था। रेल प्रशासन के गलत नीतियों के कारण समस्तीपुर रेल वर्कशॉप के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है। जानकारी हो कि सन् 2012 में रेल मंत्रालय द्वारा समस्तीपुर रेलवे वर्कशॉप को माले डिब्बा के पीओपी कार्य हेतु एक प्रस्ताव 2014-15 में कार्य स्वीकृति दी गई एवं बजट 2016-17 में पीओपी कार्य के लिए 63 करोड़ 82 लाख 57 हजार रूपये भी आवंटित किया गया। इन राशि से कार्य शुरू करने हेतु 19-20 में आंशिक राशि की निकासी भी की गई लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ। अविलंब कार्य शुरू करने को लेकर समिति ने अनवरत आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है।

मौके पर भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों, छात्र, नौजवान, कर्मचारी, किसान, मजदूर, बुद्धिजीवियों को उक्त कार्यक्रम में भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील की है।

मौके पर एक प्रस्ताव पारित कर पत्रकार फिरोज आलम उर्फ झुन्नू बाबा पर भूमाफिया एवं ड्रग माफिया द्वारा किया गया कातिलाना हमला की निंदा की गई एवं आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई।