#MNN24X7 दरभंगा, पुलिस केंद्र, लहेरियासराय में आज दिनांक 12.08.2025 को रैतिक परेड का आयोजन वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में किया गया।
निरीक्षण क्रम में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा/पुलिस उपाधीक्षक रक्षित एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित हुए। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस रैतिक परेड का उद्देश्य पुलिस कर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस, अनुशासन, और एकरूपता सुनिश्चित करना है। शारीरिक फिटनेस: पुलिसकर्मियों को दौड़ और ड्रिल के माध्यम से फिट रखा जाता है। टर्नआउट चेक: वर्दी की स्वच्छता और अनुशासन की जाँच की गई। अनुशासन और ड्रिल: टोलीवार ड्रिल कराई गई ताकि एकरूपता बनी रहे। अन्य निरीक्षण: पुलिस लाइन की शाखाओं, बैरक साफ सफाई और वाहनों का भी निरीक्षण की गई।
12 Aug 2025
