विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद।
#MNN24X7 दरभंगा 12 अगस्त मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अब प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली दिये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया गया।
प्रेक्षागृह दरभंगा में मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग संजय सरावगी, विधायक बेनीपुर, विनय कुमार चौधरी, विधायक केवटी मुरारी मोहन झा, विधायक हायाघाट रामचंद्र प्रसाद, महापौर श्रीमती अंजुम आरा, जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष अरुणा देवी, उप महापौर नाजिया हसन, जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।
कार्यक्रम स्थल पर अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर,उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,अधीक्षण अभियंता विद्युत अजय कुमार तथा कर्मी एवं काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं ने संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम को ऑडिटोरियम के अलावा चयनित स्थलों पर पर लाइव टेलीकास्ट किया गया।
जिला में कुल उपभोक्ता की संख्या 07 लाख 38 हजार 527 है,जिसमें घरेलु उपभोक्ताओं की संख्या 06 लाख 67 हजार है। इसमें माह जुलाई 2025 में खपत के अनुसार 05 लाख 52 हजार 543 को शून्य विद्युत विपत्र मिला।
इन उपभोक्ताओं में से 14 उपभोक्ताओं को चयन कर द्वारा विद्युत विपत्र दिया गया।
जिनमें पंचा देवी,अजय कुमार, विरेन्द्र ठाकुर, के.के मिश्रा, मुकेश कुमार चौधरी, बालचन्द्र झा, दिनेश कुमार, पानों देवी, सोविता कुमारी, सविता देवी, सकिला खातुन, संजय राय, बिरजु राम एव शंकर चौधरी शामिल हैं।
मंत्री महोदय ने सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली दिये जाने को लेकर मुख्यमंत्री बिहार के प्रति आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक घर में बिजली का कनेक्शन दिया गया है,22 से 23 घंटे प्रत्येक गाँव में बिजली रहती है, यह माननीय मुख्यमंत्री जी का सराहनीय पहल है।
उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले उपभोक्ता की संख्या 07 लाख 38 हजार 527 है,जिसमें घरेलु उपभोक्ताओं की संख्या 06 लाख 67 हजार है। इसमें माह जुलाई 2025 में खपत के अनुसार 05 लाख 52 हजार 543 को शून्य विद्युत विपत्र मिला।
उन्होने कहा की आज से 20 वर्ष पहले 2005 में दरभंगा जिले में विद्युत की उपलब्धता मात्र 7 मेगावाट थी,जो कि विगत वर्ष में अब बढ़कर 247 मेगावाट अधिक्तम मांग 24.07.2025 को 22ः02 मिनट पर दर्ज की गई। जो कि 2024 में दर्ज मांग 211 मेगावाट से 36 मेगावाट अधिक है। आज की तिथि में शहरी क्षेत्रों में 23-घंटा एवं ग्रामीण क्षेत्रों 22-23 घंटा निर्वाध विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है।
उन्होंने 125 यूनिट घरेलु उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने को सरकार द्वारा ऐतिहासिक पहल बताया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि उपभोक्ता बचे हुए पैसे का उपयोग अपने जीवन स्तर सुधारने में लगायें।
वर्तमान चल रही सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अभी लगभग 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। सभी इच्छुक कुटिर ज्योति परिवारों के छतों पर 01.5 किलोवाट का मुफ्त सौलर प्लेट लगाया जायेगा,जिससे आने वाले समय में बिहार ऊर्जा क्षेत्र में अत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि सोलर प्लेट से बिजली जलाएं और पैसा भी कमायें। मीटर के माध्यम से इस ग्रीड से भी जोड़ा जाएगा।
विधायक बेनीपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि कृषि फीडर में लगातार बिजली मिल रही है,जिससे किसान कम खर्च पर आसानी से खेती कर रहे हैं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को कहा। साथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के एसओपी को दूर करने को कहा।
उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि बिजली को अनावश्यक रूप से जलते हुए न छोड़ दे,घर से निकलते समय पंखा,लाइट बंद कर घर से निकले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐतिहासिक कार्य किया गया है। सभी मकान पर मुफ्त में सोलर प्लेट लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग के कार्यों का भी प्रशंसा किया।
मुरारी मोहन झा,विधायक, केवटी ने बताया कि गरीबों के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली बिहार सरकार की अच्छी पहल की गई है।
जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बिजली के क्षेत्र में पिछले 15 से 20 वर्षों में काफी अमूल चूल परिवर्तन हुआ है।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए आज हर्ष का विषय है,125 यूनिट बिजली का लाभ मुफ्त में दिया जा रहा है। इससे विद्युत उपभोक्ताओं में चेहरे पर मुस्कान आई है।
उन्होंने उपभोक्ता से अनुरोध किया की बिजली बिल के पैसे अन्य कार्य में लगाए। सभी क्षेत्रों में बिजली आसानी से उपलब्ध। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना।
उन्होंने कहा कि जिले में 97 जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं को कहा कि बिजली विभाग, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन आपके साथ हैं।
उन्होंने कहा कि सभी जगह 22-24 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है। यदि रात में किसी कारणवश लाईन खराब होती है,तो उसे विद्युत विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ठीक किया जाता है। पहले के समय में जले हुए ट्रांसफर्मर को बदलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था,लेकिन अब 24 से 36 घंटे के अंदर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाती है।
संवाद कार्यक्रम को जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के माध्यम से डीएम दरभंगा के फेसबुक लाइव टेलीकास्ट किया गया ,जिसको घर बैठे बैठे लाखों व्यक्तियों ने देखा और विभाग को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
अजय कुमार,विद्युत अधीक्षण अभियंता, दरभंगा ने बताया कि जिलें में बिजली की कोई कमी नहीं हैं एवं गुणवतापूर्ण बिजली सुचारू रूप से आपूर्ति की जा रही है।
अंत में केशव कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, दरभंगा (ग्रामीण) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक हायाघाट एवं महापौर जिला परिषद उपाध्यक्ष द्वारा भी उपभोक्ताओं को संबोधन किया।
कार्यक्रम में सभी ने दरभंगा जिले में विद्युत के क्षेत्र में विकास के लिए मुख्यमंत्री एवं विद्युत विभाग के अभियंता एवं कर्मी को धन्यवाद दिया।