चारों जिलों से आए हुए एनएसएस स्वयंसेवकों में से 10 छात्र एवं 10 छात्राओं का हुआ चयन, 13 सितंबर को लेंगे पटना में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग।

बेहतरीन परेड के साथ ही दौड़, सांस्कृतिक परफॉर्मेंस, एनएसएस संबंधी जनरल नॉलेज आदि के आधार पर किया गया चयन।

#MNN24X7 दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर- 2025 के लिए दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगुसराय जिले के विभिन्न कॉलेजों से विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रतियोगिता हेतु आए हुए एनएसएस के छात्र- छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे छात्र एवं छात्राएं गत वर्षों की तरह ही इस बार भी गणतंत्र दिवस परेड शिविर में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। कुलपति ने स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ तथा परेड हेतु विदा करते हुए छात्रों से अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत से न केवल पढ़ाई में बल्कि अन्य प्रदर्शनों में भी अपने महाविद्यालय, विश्वविद्यालय तथा पूरे समाज का नाम रोशन करने का आह्वान किया। कुलपति ने गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु स्वयंसेवकों के चयन प्रक्रिया, इतिहास एवं उद्देश्यों के बारे में कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया एवं उपस्थित एनएसएस पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए उनका हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर ललित कला संकाय के अध्यक्ष प्रो पुष्पम नारायण, कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा, डॉ गीतेन्द्र ठाकुर, डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ रश्मि शिखा, एनसीसी, 8 बिहार बटालियन, दरभंगा के सूबेदार जगत सिंह, नेहरु युवा केन्द्र, दरभंगा के मुकेश कुमार झा, कार्यक्रम पदाधिकारी- डॉ लक्ष्मण यादव, डॉ बिभा कुमारी, डॉ श्याम सुंदर शर्मा, डॉ अनुपम प्रिया, डॉ अमित कुमार सिन्हा, डॉ अविनाश कुमार तथा डॉ दिलीप कुमार झा सहित 100 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि सबसे पहले विभिन्न कॉलेजों से आए हुए स्वयंसेवकों का पंजीयन किया गया। फिर निर्धारित हाईट नाप कर उन्हें चेस्ट नंबर प्रदान किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं के दौड़ के बाद सूबेदार जगत सिंह के निर्देशन में उनका परेड कराया गया। इस अवसर पर जगत सिंह ने स्वयंसेवकों को परेड के महत्व एवं बेहतरीन परेड के विभिन्न गुर सिखाते हुए चयन प्रक्रिया पूरी की।

भोजन के बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयंसेवकों ने लोकगीत, नृत्य, गायन एवं वादन आदि प्रस्तुत किया। साथ ही उनकी एनएसएस ज्ञान की जांच भी की गई, जिसमें प्रो पुष्पम नारायण, मुकेश कुमार झा, डॉ आर एन चौरसिया, डॉ रश्मि शिखा तथा डॉ अनिल कुमार चौधरी ने निर्णायक के रूप में बेहतरीन स्वयंसेवकों के चयन में सहयोग किया।
प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में यू आर कॉलेज, रोसरा की संजना रानी- प्रथम, एमआरएम महिला कॉलेज की पूजा पासवान- द्वितीय तथा खुशबू कुमारी- तृतीय, जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर की प्रीति कुमारी- चतुर्थ, सीएम कॉलेज की पूजा कुमारी- पंचम, एमआरएम कॉलेज की सुजाता कुमारी- छठा, वूमेन्स कॉलेज, समस्तीपुर की शांभवी कुमारी- सातवां, एमएलएसएम कॉलेज की श्रुति सानिया- आठवां, सीएम कॉलेज की लक्ष्मी कुमारी- नौवां तथा के एस कॉलेज, दरभंगा की माधवी कुमारी ने दसवां स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्र वर्ग में जीएमटी कॉलेज, मोहनपुर के राहुल कुमार- प्रथम, डीबीकेएन कॉलेज, नरहन के डेविड कुमार- द्वितीय, मिल्लत कॉलेज के मोहम्मद तनवीर- तृतीय, जीएमआरडी कॉलेज के प्रियांशु कुमार- चतुर्थ तथा आदर्श कुमार- पंचम, सीएम कॉलेज के नीतीश कुमार- छठा, जीएमआरडी कॉलेज के रजनीश कुमार- सातवां, एमएलएसएम कॉलेज के चक्रधर कुमार झा- आठवां, जीएमआरडी कॉलेज के विशाल कुमार- नौवां तथा एमएलएसएम कॉलेज के मोहम्मद अमानुल्लाह ने दसवां स्थान प्राप्त किया।

डॉ चौरसिया ने बताया कि इन चयनित स्वयंसेवकों को अपने-अपने महाविद्यालय में तथा एनसीसी, 8 बटालियन में परेड की ट्रेनिंग दी जाएगी। इनमें बेहतरीन परेड करने वाले छात्र-छात्रा आगामी 13 सितंबर को मगध महिला कॉलेज, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। तत्पश्चात वहां से चयनित स्वयंसेवक सेंट्रल जोन प्रतियोगिता हेतु मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 10 दिनों के लिए पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेंगे। अंतिम रूप से चयनित स्वयंसेवक 1 जनवरी से 31 जनवरी, 2026 के बीच दिल्ली में रहकर गणतंत्र दिवस परेड शिविर में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करेंगे।