आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल चलाकर मिले सजा- सुरेंद्र प्रसाद सिंह झ
पुलिस संरक्षण के कारण शराब कारोबारी का मनोबल 7वें आसमान पर-महेश कुमार।
##MNN24X7 समस्तीपुर, 12 सितंबर शराब कारोबारियों के हमले में घायल मोरवा के बनवीरा निवासी भाकपा माले प्रखंड सचिव अजय कुमार राय की मौत शुक्रवार को सुबह हो गई।
मौत की खबर सुनते हुए क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। चहुंओर से ग्रामीण मृतक के घर की ओर अंतिम दर्शनार्थ पहुंचने लगे। लोगों के चेहरे पर शराब कारोबारियों के खिलाफ आक्रोश झलक रहा था।
मौके पर पुलिस पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम करने में लेट लतीफी की जानकारी मिलने पर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार, लोकेश राज आदि ने सदर अस्पताल पहुंचकर संबंधित चिकित्सक एवं कर्मी से मिलकर जल्द पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया जिसे स्वीकार कर लिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन अपने घर ले गये जहां जहां स्थानीय श्मशान में मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
विदित हो कि भाकपा माले प्रखंड सचिव अजय कुमार राय क्षेत्र में शराब कारोबारियों का विरोध किया करते थे। इनके विरोध के कारण कई जगह पर छापेमारी की गई थी। कई लोगों को जेल जाना पड़ा था। खैर खाये शराब कारोबारियों ने 20 अगस्त को लाठी-डंडे, लोहे का राॅड, ईंट से जानलेवा हमला कर दिया था। मोरवा थाना में 148/25 दर्ज किया गया था लेकिन किसी कि गिरफ्तारी नहीं हुई है।हमले में मरनासन्न अजय कुमार का ईलाज आईजीआईएमएस पटना में चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना में शामिल तमाम आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने, स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने, मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने, शराब कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है।