#MNN24X7 दरभंगा, 22 सितम्बर, जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा कौशल कुमार ने आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के क्रम में बाजार समिति,शिवधारा परिसर स्थित बज्रगृह (Strong Room), मतगणना केंद्र एवं डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने एवं निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, विद्युत आपूर्ति की स्थिति तथा आपदा प्रबंधन संबंधी उपायों की भी समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र एवं डिस्पैच सेंटर में व्यवस्थित प्रवेश एवं निकास व्यवस्था, बैरिकेडिंग और वेटिंग एरिया की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, , उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।