#MNN24X7 दरभंगा, 21 अक्टूबर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सफल,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु 20 अक्टूबर 2025 को बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र (85) में चुनाव प्रेक्षक श्री दिवेगोंकार कौस्तुभ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्वाचन क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को उपस्थित थे, साथ ही बैठक में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, चुनाव प्रचार के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाँ, सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अन्य दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

प्रेक्षक महोदय ने सभी प्रत्याशियों को आचार संहिता के नियमों का कठोरता से पालन करने का निर्देश दिया तथा स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार का उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सिंगल विंडो व्यवस्था के तहत सभी आवश्यक अनुमति जैसे–जुलूस, रैली, ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहनों के उपयोग आदि के लिए एकीकृत सुविधा उपलब्ध कराई गई है,जिससे प्रत्याशियों को समय पर अनुमति मिल सके।

बैठक में निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार, अपर समाहर्ता ,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित निर्वाचन क्षेत्र के मान्यता प्राप्त एवं निर्दलीय प्रत्याशी आदि उपस्थित थे।