#MNN24X7 दरभंगा 25 अक्टूबर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी, दरभंगा कौशल कुमार के निर्देश के आलोक में जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचना पर्ची वितरण का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है कुल मतदाता सूचना पर्ची की संख्या 28,82,656 है।

दरभंगा जिले में कुल 23 लाख 09 हजार 772 (23,09,772) मतदाताओं वितरण कर दिया गया है जो लगभग 80 प्रतिशत मतदाता सूचना पर्चियों है।

यह कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक मतदाता को उनके मतदान केंद्र, मतदाता क्रमांक तथा अन्य आवश्यक विवरणों की अग्रिम जानकारी प्राप्त हो सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों,निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं बूथ स्तर अधिकारियों को शेष मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

जिला प्रशासन द्वारा आम मतदाताओं से अपील की जाती है कि वे प्राप्त मतदाता सूचना पर्ची के आधार पर अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग लें।