जिले वासियों को आस्था का महापर्व छठ व्रत पर हार्दिक शुभकामनाएं दिए।

जिले के सभी छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

#MNN24X7 दरभंगा छठ आस्था का महापर्व को शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा हराही पोखर छठ घाट पहुंचे।

इस अवसर पर उन्होंने घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल की उपलब्धता तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। जिला के सभी छठ घाटों पर स्थानीय प्रशासन के माध्यम से सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर बच्चे और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें। बच्चों के पॉकेट में मोबाइल नंबर लिखकर अवश्य डाल दें। गहरे पानी में नहीं जाएं, एक दूसरे को सहयोग और समन्वय करें।

जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की हर सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को घाटों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने,भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था एवं निगरानी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित कर्मियों से अपील की कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि छठ पर्व श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।