दरभंगा। दिनांक 1 मई रविवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला टीम के द्वारा मजदूर दिवस को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन एमएसयू राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा के नेतृत्व में लगाया गया। एमएसयू के छात्र नेताओं ने कहा रक्तदान महादान होता हैं।एक रक्तदान से तीन लोगों की जान बचायी जा सकती हैं। आज ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी रहती हैं। जरूरतमंद लोगों तक रक्त पहुंचाने के लिए ही इस रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा हैं। रक्त एक ऐसा चीज हैं जिसे मानव नहीं बना सकता हैं। इसे किसी फैक्ट्री और जंतु से नहीं लिया जा सकता हैं। रक्त की आवश्यकता को केवल मानव रक्त ही पूरा कर सकता हैं।

इसीलिए लोगों के बीच जागरूकता की जरुरत हैं ताकि रक्त की कमी को रोका जा सके खासकर नौजवानो को आगे आने होगा युवा डर से रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आते हैं लेकिन एक बार रक्तदान कर देने के बाद युवा बराबर रक्तदान करने का काम करने लगते हैं। इसीलिए जागरूकता बहुत जरुरी हैं। इसमें सभी को बढ चढ़ कर आगे आना होगा।

मिथिला स्टूडेंट यूनियन पिछले कई सालो से इस रक्तदान शिविर का आयोजन करता आया हैं। डीएमसीएच ब्लड बैंक के द्वारा आज का कैंप लहेरियासराय स्थित जेल गेट के समीप एमएसयू कार्यालय पर किया गया। टीम में ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार, लैब टेकनिशियन उदय शंकर सिंह,हेल्पर साकेत कौशल एवं अन्य मेडिकल टीम कैंप में उपस्थित रहे।

एमएसयू के सेनानियों ने कहा जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की जरुरत पड़ेगी हम उन्हें यह रक्त उपलब्ध करवाने का काम करेंगे। युवाओं को जागरूक करने का भी काम हमलोग करेंगे। ताकि ब्लड के इस कमी को रोका जा सके और जरूरतमंद को बिना पड़ेसानी रक्त उपलब्ध हो सके। इस तरह का आयोजन आगे भी होता रहेगा।

रक्तदान करने वाले में एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना,दरभंगा जिला उपाध्यक्ष अमित मिश्रा,अविनाश सहनी, वार्ड 7 अध्यक्ष अमित कुमार, दरभंगा जिला सोशल मीडिया प्रभारी, चंदू मिश्रा, गणपति मिश्रा, डॉक्टर राज पासवान, नरेंद्र कुमार, रमेश बाबा, संधीर कुमार, विनय ठाकुर समेत कई एमएसयू सेनानी शामिल रहे।

इस मौके पर दरभंगा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष दिवाकर मिश्रा, प्रधान सचिव अभिजीत कश्यप व भरत महापत्र,वासु विकाश चौधरी,नारायण मिश्रा,अर्जुन कुमार निरंजन झा,नीरज भारद्वाज,चन्दन कुमार आदि मौजूद रहे।