आंदोलनकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिले के दसों विधानसभा क्षेत्रों के महागठबंधन के उम्मीदवार को वोट देकर विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की।

#MNN24X7 समस्तीपुर, 2 नवंबर,

पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, कारवाई के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी है। जिले के मतदाता सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान कर उन्हें विजयी बनाएं। उक्त अपील चर्चित आंदोलनकारी सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान जिले के मतदाताओं से की।

उन्होंने कहा कि 20 वर्षों की भाजपा-जदयू की नीतीश सरकार शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, सिंचाई एवं भ्रष्ट कर्मियों-अधिकारियों पर लगाम नहीं लगा सकी। आज भी थाना, अंचल, प्रखंड, मनरेगा, आपूर्ति, बाल विकास आदि कार्यालय पूरी तरह भ्रष्टाचार की चपेट में है। जनता की गाढ़ी कमाई को लालच देकर लूट लिया जाता है। दलित-गरीबों को न्याय से वंचित होना पड़ता है। सरकारी की ग़लत नीति के कारण करीब 70 प्रतिशत परिवारों को त्रृणी बनाकर रख दिया गया है। एक ओर सरकार ऑनलाइन गेम को बढ़ावा देकर नौनिहालों का भविष्य बर्बाद कर रही है तो दूसरी ओर नौनिहाल सूखा नशा का शिकार हो रहा है। इसे रोकने-टोकने-देखने में सरकार असमर्थ है। हत्या-अपराध की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। अपराधियों पर कारवाई करने के बजाय उन्हें महिमा मंडित किया जा रहा है। सरकारी संरक्षण में भूमाफिया कमजोर लोगों का जमीन हड़प रहे हैं। 20 वर्षों की नीतीश सरकार अब किंकर्तव्यविमूढ़ है। इसलिए उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि महागठबंधन की सरकार बन सके।