पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में लेंगे भाग
#MNN24X7 दरभंगा, पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में राज्य स्तर पर चयन हेतु शिक्षा शास्त्र विभागीय छात्र सावन कुमार को माननीय कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे जी ने हरी झंडी दिखाई तथा गणतंत्र दिवस परेड में चयन हेतु आशीर्वाद प्रदान किया ।
इस अवसर पर कुल सचिव प्रो.ब्रजेशपति त्रिपाठी, प्रो. दिलीप कुमार झा, प्रो. दयनाथ झा, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. पुरेंद्र बारिक, शिक्षा शास्त्र विभागीय निदेशक प्रो. घनश्याम मिश्र. डॉ रामसेवक झा.एन एस एस शिक्षा शास्त्री इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री पवन साहनी आदि उपस्थित रहे तथा सभी ने गणतंत्र दिवस परेड में चयन हेतु अपना आशीर्वाद दिया ।विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार भी अपने संबद्ध कार्यालयीय स्टाफ  आनंद भास्कर , सुधीर सिंह तथा प्रियंका रानी के साथ उपस्थित रहे तथा उक्त छात्रा को मंगलकामनाओं सहित विदा किया।
