#MNN24X7 दरभंगा 03 नवम्बर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिला अंतर्गत 6 नवंबर को 7:00 बजे पूर्वाह्न से 6:00 बजे अपराह्न तक मतदान निर्धारित है।

जिला नियंत्रण कक्ष प्रेक्षागृह दरभंगा में 04 नवम्बर से 07 नवम्बर 2025 तक संचालित रहेगा।

जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण वरीय प्रभार में सलीम अख्तर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं बालेश्वर प्रसाद जिला भू अर्जन पदाधिकारी दरभंगा रहेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 78-कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के लिए 06272- 222367 है। गौड़ा बौराम – 06272-222368, बेनीपुर के लिए 06272-240011, अलीनगर के लिए 06272-222343, दरभंगा ग्रामीण के लिए 06272-222346, दरभंगा के लिए 06272- 240010, हायाघाट के लिए 06272- 222384, बहादुरपुर के लिए 06272-222385, केवटी के लिए 06272-222386 एवं जाले विधानसभा क्षेत्र के लिए 06272-222387 है।

05 नवम्बर 2025 को नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्ति कर्मी विधानसभा वार सभी सेक्टर पदाधिकारी के माध्यम से प्रातः 10:00 से प्रति घंटे मतदान कर्मी एवं पुलिस बल के मतदान केंद्र पर पहुंचने की जानकारी लेंगे।
जिला नियंत्रण कक्ष में तकनीकी कार्यों का निष्पादन किया जाएगा।

जिनमें शामिल है Ele Traces App, PO App एवं Sector App सुनिश्चित करें कसत प्रतिशत पर्यवेक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे, वेब कास्टिंग का शतप्रतिशत पर्यवेक्षण कराना ,मतदान के दिन समाधान पोर्टल एवं मेल के माध्यम से प्राप्त विभिन्न शिकायतों का निष्पादन कराना।

जिला नियंत्रण कक्ष में जिला के अंतर्गत एप के माध्यम से वोट कास्ट अपडेट संबंधित मतदान पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्रों से हो रहा है अथवा नहीं का अनुश्रवण करेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे की लेटेस्ट अपडेट ससमय सभी मतदान केंद्रों से प्राप्त हो रहे हो।

वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा जिला नियंत्रण कक्ष में 10 सेक्शन पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से सुनिश्चित कराएंगे ताकि मतदान के अवसर पर किसी भी अप्रिय सूचना प्राप्त होने पर उक्त पुलिस बल का उपयोग किया जा सके।