#MNN24X7 दरभंगा 04 नवम्बर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आज समाहरणालय परिसर, दरभंगा से जिला निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा की उपस्थिति में कैंडल मार्च रैली आयोजित।

रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 06 नवम्बर 2025 को मतदान होगा।

उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें तथा “पहले मतदान, फिर जलपान” के संदेश को आत्मसात करते हुए मतदान अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कैंडल मार्च रैली समाहरणालय परिसर से शुभारंभ होकर हाजमा चौक होते हुए नेहरू स्टेडियम में जाकर सभा के रूप में परिवर्तित हुआ। सैकड़ो की संख्या में सेविका ,सहायिका जीविका, स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग वृषभानु चंद्रा, आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

रैली के माध्यम से नागरिकों को मतदाता सूची में नाम सुनिश्चित करने,मतदान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।