बिहार विधानसभा आम निर्वाचन,2025 के अवसर पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न।
#MNN24X7 दरभंगा 06 नवम्बर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर दरभंगा जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान संपन्न हुआ।
मतदान समाप्ति के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दरभंगा जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र —कुशेश्वरस्थान में 60.73, गौड़ाबौराम 50.80, बेनीपुर 59.21, अलीनगर 58.05, दरभंगा ग्रामीण 58.20, दरभंगा 58.29, हायाघाट 56.53, बहादुरपुर 60.24, केवटी 62.06 एवं जाले 58.68 मतदान प्रतिशत रहा है ।
आज 5:00 बजे अपराह्न तक कुल मतदान प्रतिशत 58.38 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि मॉक पोल के दौरान तकनीकी कारणों से
40 वीवीपैट,20 बीयू (Ballot Unit) एवं
19 सीयू (Control Unit)प्रतिस्थापित किए गए।
वहीं, वास्तविक मतदान के दौरान 35 वीवीपैट,
06 सीयू एवं 07 बीयूको बदला गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान कार्य सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ तथा कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने आज आदर्श मध्य विद्यालय लहेरिया सराय में सपरिवार मतदान किये और स्थानीय मतदाताओं को भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने का अपील किये। डीएम और एसएसपी अधिकारियों ने आज जिले के कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किये एवं अधिकारियों को स्वच्छ, और निष्पक्ष के ढंग से मतदान संपन्न करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से जिले भर में सघन निगरानी रखी गई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु 58 व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ।
अंत में,दोनों पदाधिकारियों ने जिलेवासियों मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों एवं सभी संबंधित विभागों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला के सभी 3329 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता के परीक्षित, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
u