#MNN24X7 दरभंगा 09 नवम्बर,जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,दरभंगा कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी द्वारा आज कृषि उत्पाद केंद्र बाजार समिति,शिवधारा स्थित 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किए और निर्वाचन आयोग के एस ओ पी के तहत कार्य करने का निर्देश दिए ।
निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना की तिथि 14 नवम्बर 2025 निर्धारित है। मतगणना के दिन स्वच्छ ,निष्पक्ष, पारदर्शी और विधि-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। मतगणना केंद्र पर ड्रॉप गेट भी बनाया गया है,सभी ड्रॉप गेट पर अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुरक्षा के लिए कई स्तरों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्त 24 गुणा 7 घंटे के लिए की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना दिवस पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। जिला प्रशासन के द्वारा मतगणना केंद्र पर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
