दरभंगा 13 नवम्बर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य संपन्न करने के लिए आज बाजार समिति,शिवधारा,दरभंगा में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी द्वारा ब्रीफिंग किए।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना स्थल पर थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। केवल मान्य परिचय पत्रधारी कर्मी प्रवेश कर सकेंगे। मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह फ्रिक्सिंग सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं बल प्रातः 4:00 बजे तक अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित विधि व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे । मतगणना स्थल एवं उसके आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं,साथ ही एनएच मार्ग पर भी निगरानी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्य द्वार से 500 मीटर की दूरी के भीतर पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों की भीड़ नहीं लगने दी जाएगी,इसकी जिम्मेदारी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों की होगी। बाइक पार्टी एवं क्यूआरटी दल लगातार गश्ती करते रहेंगे।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करते पाए जाने पर मोबाइल जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी पुलिस पदाधिकारी बिना अनुमति मतगणना कक्ष या स्ट्रांग रूम में प्रवेश नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी पुलिस एवं दंडाधिकारी सक्रिय रहें तथा अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौशल कुमार ने कहा कि मुख्य द्वार पर प्रवेश से पहले कड़ी जांच की जाएगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति मतगणना केन्द्र के अन्दर मोबाईल/कॉडलेश/वायरलेश/कैमरा/अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर प्रवेश नहीं करेगें।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना सम्पन्न कराने तथा लोक व्यवस्था बनाये रखने के लिए मतगणना तिथि को आमलोगों/राजनीतिक दलों/प्रत्याशियों के समर्थकों को मतगणना स्थल के आस-पास एकत्र होने,असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बी.एन.एस की धारा-163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना स्थल *कृषि उत्पादन बाजार समिति शिवधारा दरभंगा* एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में निम्नांकित निषेधाज्ञा लगाया गया है।

प्रत्येक मतगणना कक्ष में तीन-तीन मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि बाहरी क्षेत्र में भी कैमरे लगाए जाएं ताकि बाजार समिति परिसर के हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

उन्होंने आगे कहा कि कोई भी दंडाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी बिना जिला निर्वाचन पदाधिकारी या वरीय पुलिस अधीक्षक की अनुमति के अपना स्थल नहीं छोड़ेंगे।
सभी अधिकारी एवं कर्मी अलर्ट मोड में रहकर विधि-व्यवस्था बनाए रखने को सुनिश्चित करें।

माइकिंग सिस्टम से सभी प्रकार की आवश्यक सूचना दी जाएगी। बिना वैद्य प्रवेश पत्र के अंदर कोई प्रवेश नहीं करेगा। चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। विधि व्यवस्था भंग करने वाले सीधे जेल जाएंगे।

उक्त ब्रीफिंग में बताया गया कि गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल का निर्धारण किया गया है:।*सभी स्थलो साइनेज लगाया गया है ।

बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार के अन्दर दाहिनी तरफ गार्ड रूम के पास खाली जगह पर सभी प्रकार के दो पहिया वाहनों के लिए (मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारी/पदाधिकारी के वाहन)।

बाजार समिति परिसर में अवस्थित FCI गोदाम/वेयर हाउस के पास एवं उसके सामने सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों के लिए ( पदाधिकारियों के वाहन)।

एन०एच० 57 से बाजार समिति जाने वाली सड़क के किनारे अवस्थित वैदेही पार्क के पास मतगणना अभिकर्ता के वाहन का पार्किंग किया जायेगा।

शहर से मतगणना केन्द्र की ओर आने वाले वाहन पॉलिटेकनिक कॉलेज, दरभंगा में पार्किंग करेंगे (मतगणना कर्मी को छोड़कर)।

शोभन से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के परिसर में किया गया है।

दिल्ली मोड से मतगणना केन्द्र की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था दरभंगा सेन्ट्रल स्कूल में की गयी है।

मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों किनारे पर दो गेट एवं बीच में एक गेट होगा जिनमें बीच वाले गेट से मतगणना कर्मी तथा अन्य दो गेट से मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। अंदर मोबाइल ले आना वर्जित होगा।

उक्त ब्रीफिंग में नगर पुलिस अधीक्षक अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी , उप निदेशक जनसंपर्क वरीय उप समाहर्ता जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।