स्वच्छता में होता है ईश्वर का वास, जिसे अपनाकर बेहतर समाज और स्वास्थ्य एवं समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव- प्रधानाचार्य।
स्वच्छता सिर्फ एक आदत ही नहीं, बल्कि हमारी अच्छी जीवनशैली है, जिससे होगा विकसित राष्ट्र का निर्माण- डॉ प्रेम कुमारी।
#MNN24X7 दरभंगा गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय, कर्पूरीग्राम, समस्तीपुर की एनएसएस इकाइयों के तत्त्वावधान में “स्वच्छता सह जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो विद्यासागर ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर तथा आसपास के सड़कों-गलियों की साफ-सफाई की तथा लोगों को स्वच्छता के महत्वों को बताकर जागरूक किया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस के दोनों कार्यक्रम पदाधिकारियों- डॉ सुभाष चंद्र राय तथा डॉ प्रेम कुमारी ने किया, जिसमें शिक्षक- प्रो विमल चौबे, प्रो सुनील राय, प्रो विजय यादव, प्रो प्रमोद पासवान, प्रो नन्द किशोर सिंह, डॉ शंभू नाथ ठाकुर, प्रो ममता कुमारी, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो शशि कुमारी, प्रो चंद्रावती, प्रो पुष्पलता कुमारी, प्रधान लिपिक- नित्यानंद ठाकुर, कर्मचारी- प्रेम रंजन सिंह, अजय सिंह, विनोद ठाकुर, नंद गोपाल राम आदि, स्वयंसेवक- कोमल, कौशिक, सिन्टू, मोनू, तुलसी, अभिलाषा, शबनम, आयुष, स्वाति, सृष्टि, शायमा, रवि प्रकाश तथा चंदन कुमार सहित 200 से अधिक व्यक्ति शामिल हुए।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो विद्यासागर ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। यह किसी भी गांव या शहर की पहचान को बेहतर बनाता है। इससे एक स्वास्थ्य समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हर जगह को स्वच्छ रखना हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी एवं नैतिक कर्तव्य है।
कॉलेज एनएसएस इकाई-2 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रेम कुमारी ने स्वागत करते हुए कहा कि स्वच्छता हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से न केवल स्वस्थ रखता है, बल्कि आर्थिक मजबूती भी प्रदान करता है। स्वच्छता सिर्फ एक आदत ही नहीं, बल्कि यह हमारी अच्छी जीवनशैली है। इससे परिवार एवं समाज का समग्र विकास सुनिश्चित होता है। कहा कि “स्वच्छता ही सेवा है” के सिद्धांत को जीवन में अपना कर हम स्वस्थ, सुंदर और विकसित राष्ट्र के निर्माण में सहयोगी बन सकते हैं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ सुभाषचन्द्र राय ने कहा कि स्वछता हमारे जीवन का एक बेहतरीन मौलिक मूल्य है। एक स्वच्छ एवं स्वस्थ व्यक्ति ज्यादा आत्मविश्वासी होता है, जिसके व्यक्तित्व का दूसरों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
