#MNN24X7 दरभंगा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर 2025 की सत्रांत परीक्षा 1 दिसंबर 2025 से आरंभ होने जा रही है और 14 जनवरी 2026 को समाप्त होगी।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उनमें से एक परीक्षा केंद्र शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार मुजफ्फरपुर में बनाया गया है। क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत कुल 2,04,292 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे ।

सभी परीक्षार्थियों का हॉल टिकट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ignou.samarth.edu.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

प्रथम सत्र की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा द्वितीय सत्र की परीक्षा 2:00 बजे से 5:00 तक होगी।

परीक्षार्थियों को यह निर्देश दिया जाता है कि परीक्षा भवन में परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व इग्नू के परिचय पत्र तथा परीक्षा हॉल टिकट के साथ पहुंचे। विलंब होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा भवन में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, नोट शीट, किताबें, सादा पेज ले जाने की अनुमति नहीं है। कृपया कीमती सामान एवं गहने लेकर परीक्षा भवन में ना आएं।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत आने वाले सभी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर परीक्षा संबंधी विश्वविद्यालय के नवीनतम दिशा निर्देशों से अवगत करा दिया गया है। शांतिपूर्ण कदाचार रहित परीक्षा संचालन करने हेतु विश्वविद्यालय एवं क्षेत्रीय केंद्र के द्वारा आवश्यकतानुसार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।