#MNN24X7 दरभंगा, 01 दिसम्बर, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 04 दिसम्बर 2025 (गुरुवार) को संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय, दरभंगा के कार्यालय परिसर में Blink Commerce Pvt.Ltd. द्वारा जॉब हेतु 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराहन् तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
सहायक निदेशक (नियोजन) द्वारा बताया गया कि उक्त जॉब कैम्प में Picker Packer (Packing of items) के लिए, कुल – 50 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा दसवीं एवं अन्य डिग्री उत्तीर्ण महिला/ पुरुष अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है।
कम्पनी द्वारा अभ्यर्थी को 14,600 से 19,000 रूपये वेतन के अलावे मुफ्त पी.एफ, ई.एस.आई, इनसेन्टिव प्रतिमाह दिया जाएगा।
नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को हरियाणा के गुरुग्राम में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी वांछित अभ्यर्थी कि इस जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावे।
इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।
इक्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से व इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते है।
साथ ही साथ वांछित अभ्यर्थी इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अपना बायो डाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो-05, आधार कार्ड,पेन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ अवश्य लाएगें।
जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।
