विभाग ने 10094 बच्चों व 1359 गर्भवती के टीकाकरण का रखा लक्ष्य

दरभंगा. सघन मिशन इन्द्रधनुष चार तृतीय चक्र की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने तेरह दिन के नवजात आयुष को पोलियो खुराक एवं तीन माह के गर्भवती को टीकाकरण कार्ड देकर अलीनगर प्रखंड के चौपाल टोल आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 155 की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएस ने कहा कि कोविड महामारी के कारण बहुत बच्चे एवं गर्भवती महिला नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं. वे इस कार्यक्रम के तहत अवश्य अपना टीकाकरण करावें. सीएस ने सभी जन समुदाय को टीकाकरण को बढ़ाने में अपना सहयोग देने की अपील की. बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम बृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है, ताकि बच्चे को बारह जानलेवा बीमारी से एवं गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व एवं पश्चात जांच कर उनकी जिंदगी बचाई जा सके. बताया कि जिला का नियमित टीकाकरण 69 प्रतिशत तक है, इसको शत प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. डीआईओ डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिला के सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 522 सत्र स्थलों पर जन्म से दो साल तक के 10094 बच्चे एवं कुल 1359 गर्भवती को टीकाकरण देने का लक्ष्य निर्धारित है. बताया कि यह कार्यक्रम तीन चक्र में चलेगा यथा – प्रथम चक्र सात मार्च से 13 मार्च तक की गई, द्वितीय चक्र चार अप्रैल से 10 अप्रैल तक तथा वर्तमान में तृतीय व अंतिम चक्र दो मई से नो मई तक चलाया जाएगा.

घर- घर कराया गया सर्वे
डीआइओ ने बताया कि अभियान के सफलता के लिये सभी सत्र स्थलों के पोषण क्षेत्र में घर- घर घूम कर गर्भवती एवं बच्चों का सर्वे का कार्य करा लिया गया है. टीकाकरण के सफल कार्यान्वयन को लेकर सभी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं आंगनवाड़ी सेविका को प्रशिक्षण भी पूरा करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी के द्वारा सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य कराया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक कार्यदिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी. मौके पर डीपीएम विशाल कुमार सिंह, यूनिसेफ के एसएमसी शशि कान्त सिंह, ओंकार चन्द्र, चाई के सत्य प्रकाश, एएनएम श्वेता कुमारी, आंगनवाड़ी संगीता देवी आदि मौजूद थे.