दरभंगा। मुख्यालय एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में अतीत को देखते हुए दरभंगा के लहेरियासराय स्थित पुलिस लाइन पर फ्लैग मार्च निकाली गई। साथ में सदर डीएसपी कृष्णनंदन कुमार सहित लहेरियासराय थाना अध्यक्ष मदन प्रसाद, विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा तथा नगर थानाअध्यक्ष सहित कई थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान फ्लैग मार्च में कदमताल करते हुए आगे बढ़ रहे थे।
मुख्यालय एसपी अमित कुमार ने बताया ईद को देखते हुए अमन और शांति के साथ पर्व संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाली गई है। किसी भी तरह के लोगों द्वारा अशांति फैलाने नहीं दिया जाएगा तथा अमन और शांति के साथ पर्व संपन्न कराना हमारा पहला कार्य होगा। वही सदर डीएसपी कृष्णनंदन कुमार ने कहा कि 200 से अधिक पुलिस जवानों को अतिरिक्त ईद के अवसर पर बुलाई गई है। जगह-जगह संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी उसके साथ पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।पर्व को अमन और शांति के साथ संपन्न कराया जाएगा। बड़ी संख्या में दूसरे जगह से भी जवानों को बुलाया गया है।
फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकलकर लोहिया चौक होते हुए बाकरगंज, दारुभट्टी चौक ,लाइट हाउस, इस्माइलगंज ,नाका नंबर 6, यातायात थाना, रहमगंज, मौलागंज, खान चौक ,सकमा पुल, मिर्जापुर चौक, होते हुए हसन चौक, दरभंगा टावर चौक होते हुए क़िलाघाट, उर्दू बाजार, नीम चौक, करमगंज, दुमदुमा होते हुए पुलिस लाइन पहुंची।