मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की
गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा समय में हिंदी का विश्वव्यापी प्रसार हुआ है । आज ज्ञान,विज्ञान एवं तकनीक सभी क्षेत्रों में हिंदी का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है । आज जन-जन की भाषा राजभाषा हिंदी के माध्यम से सभी कार्य सरलता से संपन्न करना संभव है । हिंदी प्रयोग के क्षेत्र में कंप्यूटर ने क्रांति की है।
इंटरनेट,रेलनेट,यात्री आरक्षण प्रणाली,ई टिकट,मोबाईल द्वारा टिकट बुकिंग,रेलवे की वेबसाईट,सोशल मीडिया के साधन जैसे ट्विटर,फेसबुक ने हिंदी को विश्व में स्थान दिलाया है । उन्होंने कहा कि सिर्फ आदेश और निर्देश के बल पर हिंदी का प्रयोग बढ़ाना संभव नहीं है अपितु हम सभी को अपने सरकारी कामकाज में हिंदी का स्वयं प्रयोग करना होगा जिससे हमारे अधीनस्थ कर्मचारी भी इससे प्रेरित होकर अधिक से अधिक हिंदी को बढ़ाने में अपना योगदान दे सकेंगे । मंडल रेल प्रबंधक नेे सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी हिंदी प्रयोग मेें कमियां हैं,उन्हें यथा शीघ्र दूर करें ।
उल्लेखनीय है कि यह बैठक मार्च,2022 को समाप्त तिमाही के दौरान मंडल में हिंदी प्रयोग की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी । उक्त अवधि में मंडल के परिचालन विभाग को हिंदी में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए अंतर्विभागीय राजभाषा कार्य कुशलता शील्ड व सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया गया जिसे वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रूपेश कुमार ने प्राप्त किया ।
हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए रेल सुरक्षा बल कार्यालय,समस्तीपुर में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक
श्री कृपानाथ झा तथा कार्मिक विभाग के पास अनुभाग में कार्यरत प्रवर लिपिक श्री संतोष कुमार को प्रशस्ति पत्र
एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।
मंडल रेल प्रबंधक ने सर्वाधिक हिंदी प्रयोग के लिए राजभाषा शील्ड प्राप्त करने पर परिचालन विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तथा हिंदी में प्रसंशनिय कार्य करने के लिए पुरस्कार हेतु चुने गए कर्मचारियों को
बधाई और शुभकामनाएं दी ।
अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक-। श्री जे.के.सिंह ने मंडल में हो रहे हिंदी प्रयोग को संतोषजनक बताया और कहा कि हिंदी की लोकप्रियता, व्यापकता एवं सहजता के कारण ही भारत के संविधान द्वारा हिंदी भाषा को राजभाषा अर्थात प्रशासन के कामकाज की भाषा का दर्जा दिया गया है । अतएव हम सभी रेलकर्मियों का कर्तव्य है कि हम हिंदी के विकास व प्रसार का कार्य निरंतर पूर्णनिष्ठा से करें तथा अपने सरकारी कामकाज में हिंदी को प्रयोग में लाकर उसे सुदृढ़ और समृद्ध बनाएं।
अपर मुराधि ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया रेल राजभाषा मोबाईल एप सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा है और सभी से इस एप को प्रयोग करने के लिए आग्रह किया। सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं स्टेशन से शामिल सदस्य-स्टेषन अधीक्षकों ने भी अपने विभाग/स्टेशन पर हो रहे हिंदी प्रयोग के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए ।
बैठक की समाप्ति के पश्चात् प्रख्यात कवि श्री द्वारिका राय ”सुबोध”,पूर्व वरि.राजभाषा अधिकारी,पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर एवं श्री दुखित महतो ”भक्तराज” द्वारा काव्य पाठ किया गया जिसकी सराहना सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने की ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-।। श्री जफर आजम,सभी शाखाधिकारी एवं स्टेशनों से आए हुए सदस्यों की उपस्थिति रही ।बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री चन्द्र किशोर, राजभाषा अधिकारी सह सकाधि द्वारा किया गया ।