#MNN24X7 दरभंगा, बहादुरपुर प्रखंड में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन छठे दिन भी लगातार जारी रहा। गेहूं के बीज के अंकुरण नहीं होने से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग, खाद की कालाबाजारी पर रोक, किसान–कृषि विभाग की मासिक बैठक सहित कुल 12 सूत्री मांगों को लेकर किसान 9 दिसंबर 2025 से दुर्गा स्थान पनसीहा चौक, रामभद्रपुर मोड़ के पास धरने पर बैठे हुए हैं।
धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए आज समाजसेवी नवल आर. सिंह एवं जनसुराज पार्टी की हायाघाट विधानसभा प्रत्याशी प्रतिभा सिंह भी मौके पर पहुंचीं और किसानों से मुलाकात कर आंदोलन को जायज ठहराया।
धरना सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी एवं किसान नेता धनंजय सिंह ने कहा कि आज धरने का छठा दिन है, लेकिन अब तक कोई भी पदाधिकारी किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। किसानों का धैर्य टूटता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि फिलहाल किसान गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन यदि कृषि विभाग ने मांगें नहीं मानीं तो बड़े पैमाने पर किसानों को गोलबंद कर आंदोलन को और उग्र किया जाएगा तथा कृषि कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता आज गंभीर संकट में है।
वहीं उघरा पंचायत समिति सदस्य गंगा प्रसाद साहू ने कहा कि किसान पेट भरने के लिए खेती करता है, लेकिन कुपोषित और खराब बीज देकर कृषि विभाग ने किसानों से उनका भोजन तक छीन लिया है। किसान बेबस और लाचार होकर पिछले छह दिनों से धरने पर बैठे हैं, फिर भी उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कैसा लोकतंत्र और कैसी व्यवस्था है, जहां किसानों को अपने हक के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर तक कृषि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा।
छठे दिन के धरना प्रदर्शन में किसान नथू माझी, महेश यादव, रतिकांत झा, राम पुकार दास, रामचंद्र यादव, पवन शर्मा, ललित माझी, राजीव दास, संतोष कुमार सहित कई किसान मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में धरना प्रदर्शन को मांगें पूरी होने तक जारी रखने का आह्वान किया।

रिपोर्ट नीरज कुमार राय