रथ के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया जाएगा जागरूक।
#MNN24X7 दरभंगा, 15 दिसम्बर, जिला आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, दरभंगा एवं रिलायंस फाउंडेशन, अदिथि के संयुक्त तत्वावधान में दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखण्ड में आपदा प्रबंधन पहल अन्तर्गत आपातकालीन स्थिति में जन-स्वास्थ्य जोखिम प्रबंधन (Public Health Risk Management – PHRM) विषय पर एक समन्वित एवं प्रभावी कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
यह जागरूकता कार्यक्रम रिलायंस फाउंडेशन के आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यान्वित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य आपदा एवं आपातकालीन परिस्थितियों के साथ-साथ सामान्य समय में भी जन-स्वास्थ्य से जुड़े जोखिमों को कम करना तथा समुदाय स्तर पर तैयारी, जागरूकता एवं क्षमता को सुदृढ़ करना है।
सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रणव राज ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत हायाघाट प्रखंड में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चयनित आशा दीदियों को आपातकालीन जन-स्वास्थ्य जोखिम प्रबंधन, स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल, रोगों की रोकथाम, WaSH (जल, स्वच्छता एवं स्वच्छ व्यवहार) से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं एवं समुदाय में जागरूकता फैलाने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अब ये आशा दीदियाँ ग्रामीण स्तर पर जनस्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों का सक्रिय रूप से संचालन कर रही हैं तथा समुदाय को सुरक्षित स्वास्थ्य व्यवहार अपनाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में स्वास्थ्य एवं WaSH संरचनाओं पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षित सामुदायिक कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है।
इसी क्रम में हायाघाट प्रखंड के विभिन्न गाँवों में “Knowledge on Wheels” के माध्यम से जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सूचना, शिक्षा एवं संचार (IEC) सामग्रियों का प्रसार, स्वच्छता से जुड़े अच्छे व्यवहारों का प्रदर्शन, सुरक्षित पेयजल के महत्व पर चर्चा तथा सार्वजनिक जल स्रोतों (हैंडपंप) का विसंक्रमण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं, ताकि समुदाय को जलजनित एवं संक्रामक रोगों से बचाया जा सके।
इसी क्रम में आज इस जनजागरूकता अभियान कीजिए औपचारिक शुरुआत दरभंगा, समाहरणालय से की गई, जहाँ सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं फायर ऑफिसर, दरभंगा द्वारा संयुक्त रूप से जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन के राज्य परियोजना समन्वयक सूरज कुमार, अदिथी से दीपक रौशन तथा जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, दरभंगा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
