#MNN24X7 दरभंगा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में अध्यनरत शिक्षार्थियों तथा इसके पूर्व उत्तीर्ण शिक्षार्थियों हेतु बृहत रोजगार अभियान दिनांक 20 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपने कार्यालय एवं फील्ड जॉब के लिए फ्रेशर तथा अनुभवी दोनों ही श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित कर रही हैं।
टाटा, एक्सिस बैंक, अपोलो हेल्थ इंश्योरेंस, रेजर पे आदि कंपनियों द्वारा आकर्षक वेतन, लक्ष्य प्रोत्साहन राशि, कैब की सुविधा तथा कैरियर विकास के लिए आकर्षक अवसर प्रदान कर रही हैं। इस वृहत रोजगार अभियान में ग्राहक सेवा, बिक्री, तकनीकी सहायता से जुड़े क्षेत्रों में नियुक्ति का
बेहतर अवसर है।
इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु शिक्षार्थियों को इग्नू के परिचय पत्र, अपने सभी अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र, अद्यतन बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड और दो फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। विशेष जानकारी के साथ एनबीसीसी, इडीसी, घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के निकट, नई दिल्ली में प्रतिभाग करना होगा।
