#MNN24X7 दरभंगा में तीन और मधुबनी में एक स्थान पर एक साथ छापेमारी, कंप्यूटर व अहम दस्तावेज जब्त।
आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर विजिलेंस विभाग ने दरभंगा में बड़ी कार्रवाई करते हुए योजना एवं विकास विभाग के इंजीनियर अंसारुल हक के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई दरभंगा जिले के तीन स्थानों के साथ-साथ मधुबनी स्थित एक आवास पर एक साथ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, विजिलेंस टीम ने योजना एवं विकास विभाग के कार्यालय में पहुंचकर महत्वपूर्ण कागजात, फाइलें और कंप्यूटर से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की है। विभागीय अभिलेखों को खंगाला जा रहा है, वहीं डिजिटल डेटा की भी बारीकी से जांच की जा रही है।
छापेमारी के दौरान सहायक अभियंता मंजूर अहमद से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो विजिलेंस टीम इंजीनियर अंसारुल हक के आय के स्रोतों और घोषित व अघोषित संपत्तियों से संबंधित जानकारियां जुटाने में लगी हुई है।
विजिलेंस की इस एक साथ की गई कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारी और कर्मियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
वहीं, विजिलेंस टीम में शामिल डीएसपी सत्येंद्र नाथ ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि इंजीनियर अंसारुल हक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी है, इसलिए फिलहाल इससे अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती।
समाचार लिखे जाने तक विजिलेंस की कार्रवाई जारी थी। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

रिपोर्ट : नीरज कुमार राय