#MNN24X7 समस्तीपुर अधिवक्ता स्वo सुरेश चन्द्र ठाकुर निराला के द्वादशा के उपरांत समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत स्थित बाबुल निवास पर सुन्दर कांड का पाठ का आयोजन किया गया l इस अवसर पर व्यास ने कहा कि सुंदरकांड रामचरित मानस का हिस्सा है जो बजरंगबली हनुमानजी को समर्पित है।

उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में रामचरितमानस का विशेष महत्व है, और उसके सुंदरकांड अध्याय को अत्यंत शुभ और शक्तिशाली माना जाता है। सुंदरकांड श्रीराम कथा का वह भाग है जिसमें भगवान हनुमान की वीरता, भक्ति और बुद्धिमत्ता का अद्भुत वर्णन है। इस पाठ को नियमित रूप से पढ़ने से जीवन में कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं आध्यात्मिक, मानसिक, भावनात्मक और भौतिक रूप से। सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति का साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव भी कम हो जाता है।

सुंदरकांड की “सबसे अच्छी” चौपाई व्यक्तिगत विश्वास और संदर्भ पर निर्भर करती है, लेकिन सफलता के लिए “प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयँ राखि कोसलपुर राजा॥” और संकट निवारण के लिए “दीन दयाल बिरिदु संभारी। हरहु नाथ मम संकट भारी॥” को सबसे प्रभावी माना जाता है। ये दोनों चौपाइयां अपने-अपने उद्देश्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, एक कार्य में सफलता के लिए और दूसरी हर प्रकार के संकट को दूर करने के लिए।

मौके पर ग्रामीण बलिराम ठाकुर, रामनरेश ठाकुर, सतेन्द्र ठाकुर, सुनील ठाकुर, उमेश चंद्र ठाकुर, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार शोले, समाजसेवी ठाकुर मनोज भारद्वाज, गणेश श्रीवास्तव, संजीव ठाकुर, प्रमोद राम, सरोज ठाकुर, पंकज ठाकुर, नीरज भारद्वाज, टुल्लू ठाकुर, गौरव, गुंजन, बाबुल, हरि राय, सुनील पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे l