#MNN24X7 दरभंगा, 22 दिसंबर, वामपंथी दलों के देशव्यापी आह्वान पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की दरभंगा जिला कमेटी के नेतृत्व में कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों किसान-मजदूरों ने जिला समाहरणालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मनरेगा को कमजोर करने और उसका नाम बदलने की कथित साजिश, बुलडोजर राज के खिलाफ आंदोलन, नकली बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई तथा किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई।


प्रदर्शनकारी पोलो मैदान में एकत्र हुए और झंडा-बैनर के साथ पोलो मैदान से आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय, लहेरिया सराय टावर और लोहिया चौक होते हुए पुनः समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने नारेबाजी के साथ विरोध दर्ज कराया।
पोलो मैदान में आयोजित सभा की अध्यक्षता पार्टी जिला सचिव अविनाश ठाकुर ‘मंटू’ ने की। सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई(एम) के राज्य सचिव ललन चौधरी ने केंद्र सरकार पर जनविरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मनरेगा कानून से महात्मा गांधी का नाम हटाने का प्रयास उनकी विरासत को मिटाने की साजिश है। उन्होंने बीबी-राम जी से संबंधित विधेयक को अविलंब वापस लेने, मनरेगा के स्थान पर लाए गए नए विधेयक को रद्द करने तथा मनरेगा कानून को बरकरार रखते हुए कम से कम 200 दिन का रोजगार और पर्याप्त फंड आवंटन की मांग की।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दरभंगा में बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के ठंड के मौसम में गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। बुलडोजर राज के खिलाफ पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन तेज करेगी।
पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां गरीब, मजदूर, किसान और भूमिहीन परिवारों के खिलाफ हैं। मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर कर ग्रामीण रोजगार छीना जा रहा है, जबकि दूसरी ओर बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जो अलोकतांत्रिक और अमानवीय है।
जिला नेता अविनाश ठाकुर ‘मंटू’ ने बताया कि सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराए गए बीज बोने के बावजूद अंकुरण नहीं हुआ, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने नकली बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई और फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की। साथ ही, जिले में गरीबों पर हो रहे हमलों के दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग भी उठाई।
सभा को दिलीप भगत, दिनेश झा, राम सागर पासवान, रामचंद्र शाह, गणेश महतो, अरविंद लालदेव, गोपाल चौधरी, सुनील शर्मा, काशीनाथ ठाकुर, अनिल महाराज, संजय लाल देव, सुशीला देवी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
