#MNN24X7 बहादुरपुर, 21 दिसंबर, देकुलीचट्टी स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में सीपीआई(एम) की पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संजय लाल देवने की। बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा का नाम बदलने एवं उसे समाप्त करने की साजिश, बुलडोजर राज, तथा वर्षों से सरकारी एवं बेस गरीबों की जमीन पर बसे गरीबों को कानूनी हक दिलाने के मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव मंडल सदस्य रामसागर पासवान ने कहा कि सरकार मनरेगा का नाम बदलकर उसे समाप्त करने की साजिश कर रही है। हाल ही में लोकसभा में मनरेगा का नाम बदलकर “जी-राम-जी” करने से संबंधित विधेयक लाया गया है, जिसके माध्यम से मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण मजदूरों को मिलने वाले रोजगार में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार मनरेगा का नाम बदलने से संबंधित विधेयक को वापस ले तथा मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण मजदूरों को 200 दिनों के रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करे।
बहादुरपुर लोकल सचिव गणेश महतो ने कहा कि गरीब वर्षों से जमीन पर बसे हुए हैं, लेकिन उन्हें आज तक कानूनी हक नहीं दिया गया है। भू-माफिया गरीबों को जमीन से बेदखल करने की साजिश कर रहे हैं, जिसे हमारी पार्टी नाकाम करेगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार न तो गरीबों को जमीन दे रही है और न ही जो गरीब सरकारी जमीन पर बसे हुए हैं, उन्हें राहत दे रही है। बल्कि ठंड के मौसम में बुलडोजर चलाकर उन्हें जमीन से बेघर किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने की मांग की।
बैठक में प्रस्ताव पारित कर मनरेगा का नाम बदलने एवं उसे बंद करने की साजिश पर रोक लगाने तथा बुलडोजर राज के खिलाफ 22 दिसंबर को समाहरणालय पर होने वाले विशाल विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के स्थानीय नेता संजय लालदेव ने कहा कि इस इलाके में भू-माफिया के खिलाफ, गरीबों को जमीन, रोजगार, आवास और सामाजिक न्याय दिलाने के संघर्षों की अगुवाई हमारी पार्टी करेगी तथा गरीबों की मुकम्मल एकता बनाकर उनकी लड़ाई को तेज किया जाएगा।
बैठक को मुकेश पोद्दार हरे लाल देव आजाद लालदेव मोहम्मद सद्दाम राम प्रवेश एवं अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
