2026 की अवकाश तालिका से विश्वविद्यालय को शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य-योजना तैयार करने में होगी सुविधा- कुलपति।

#MNN24X7 दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने वर्ष 2026 की अवकाश तालिका जारी करते हुए कहा कि इस अवकाश तालिका को बिहार लोकभवन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में विश्वविद्यालय प्रेस द्वारा तैयार किया गया है । इससे विश्वविद्यालय को शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य-योजना तैयार करने में सुविधा होगी। जल्द ही इसे विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा एवं सभी स्नातकोत्तर विभागों, महाविद्यालयों एवं मुख्यालय अवस्थित विभागों को उपलब्ध करा दिया जायेगा।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हांसदा, वित्तीय परामर्शी इन्द्र कुमार, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो हरे कृष्ण सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार चौधरी, वित्त समिति के सदस्य डॉ अमर कुमार एवं अरविन्द सिंह, राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो मुनेश्वर यादव, उपकुलसचिव द्वितीय डॉ मनीष कुमार, प्रेस प्रभारी डॉ दिवेश कुमार शर्मा, कुलपति के निजी सचिव सैयद मोहम्मद जमाल अशरफ़, गौतम सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।