दरभंगा | रिपोर्ट: नीरज कुमार राय
दरभंगा जिला के सोनकी थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक बिहारी मंडल की हत्या के आरोप में उनके ही पुत्र गोविन्द मंडल और बहू मुनचुन देवी को गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि मृतक के पुत्र अरविंद मंडल द्वारा सोनकी थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया था। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के क्रम में तकनीकी शाखा, फॉरेंसिक टीम और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त गोविन्द मंडल और उसकी पत्नी मुनचुन देवी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घरेलू जमीन विवाद को लेकर अक्सर पिता से उनका झगड़ा होता था। मृतक जमीन बेचकर मिलने वाली राशि अपने तीन बेटों को दिया करते थे, लेकिन गोविन्द मंडल को अपेक्षित हिस्सा नहीं मिलने के कारण पिता से विवाद बढ़ता गया। इसी गुस्से में दोनों ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगे लोहे का रड, ईंट, खून से सने कपड़े तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।