#MNN24X7 दरभंगा में मध्य निषेध विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने पशु आहार से लदे एक ट्रक के केबिन से 40 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान ट्रक चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मध्य निषेध विभाग को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल नंबर का एक ट्रक, जिसमें पशु चारा लदा है, एकमी घाट पुल के रास्ते भारी मात्रा में शराब लेकर डिलीवरी के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही निषेध विभाग की टीम दलबल के साथ एकमी घाट पुल पहुंची और संदिग्ध ट्रक को रोककर गहन जांच शुरू की।

प्रारंभिक जांच में ट्रक के भीतर शराब नहीं मिलने पर पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद जब ट्रक के चालक के केबिन की बारीकी से तलाशी ली गई तो केबिन में बने एक गुप्त हिस्से से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब में बीयर और रॉयल स्टैग ब्रांड शामिल हैं। कुल 40 पेटी विदेशी शराब को जब्त किया गया है।
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक सुमित कुमार और खलासी शंकर चौपाल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बीरनिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं ट्रक को भी जब्त कर मध्य निषेध थाना लाया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: नीरज कुमार राय