उजियार पुर दिनांक:–05.05.2022 कटाव निरोधी कार्य करने की मांग को लेकर भाकपा माले करेगा आन्दोलन–शमीम मन्सूरी
भाकपा माले अन्गार घाट की टीम प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के नेतृत्व में आज वार्ड नंबर 04 में लगातार कई बर्षों से बूढी गन्डक नदी में कटाव करीब दो सौ फीट में जारी है। अभी स्थिति यहाँ तक पहुंच गई है कि कटाव होते-होते तटबंध से मात्र 04- 05 फीट ही बची है। समय रहते अगर जिला प्रशासन कटाव निरोधी कार्य नहीं किया तो तटबंध पर ही बङा खतरा नहीं आयेगा बल्कि दर्जनों परिवार के घर नदी और बाढ में समाहित हो जायेगा और लोगों के जीवन सन्कटमय हो जायेगा।
भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार, शाखा सचिव शमीम मन्सूरी, पूर्व मुखिया अन्सार अहमद, हरिकान्त गिरि, वार्ड सदस्य प्रमोद पासवान एवं मोहम्मद चाँद, राजेन्द्र सहनी, आशा देवी, राम सेवक सहनी, शान्ति देवी, पिन्की देवी, योगेन्द्र सहनी लक्षमण सहनी, सुनैना देवी, दशरथ सहनी बबिता देवी शिवानी देवी सभी लोगों ने जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर से मांग किया है कि अविलंब कटाव निरोधी कार्य करवाया जाय।