#MNN24X7 दरभंगा, बिहार में दृष्टि दिव्यांग एवं अन्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नेत्रम् फाउंडेशन द्वारा एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहल की जा रही है, जो अब धरातल पर उतरने जा रही है। इस पहल के तहत राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय, दरभंगा के आशिंक दृष्टि दिव्यांग छात्र नवीन कुमार को कौशल आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए नामित किया गया है।
25 दिसंबर को नई दिल्ली के लिए होगा प्रस्थान-नेत्रम् फाउंडेशन के प्राधिकृत प्रतिनिधि के रूप में नवीन कुमार 25 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां उन्हें मोमबत्ती निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, पेपर बैग एवं लिफाफा निर्माण, पेपर डिज़ाइनिंग सहित अन्य व्यावसायिक एवं स्वरोजगार से जुड़ी विधाओं का व्यवस्थित और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें तकनीकी दक्षता के साथ-साथ उत्पादन, पैकेजिंग एवं विपणन की बुनियादी जानकारी भी दी जाएगी।
दरभंगा में खुलेगा प्रशिक्षण केंद्र प्रशिक्षण पूर्ण कर नवीन कुमार सभी आवश्यक तकनीकी एवं व्यावहारिक ज्ञान लेकर दरभंगा लौटेंगे। इसके पश्चात सामाजिक सहयोग से आवश्यक संसाधन एवं सेटअप स्थापित कर दरभंगा में ही दृष्टि दिव्यांग एवं अन्य दिव्यांगजनों के लिए नियमित कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
यह पहल न केवल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी, बल्कि बिहार में दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक नई सोच और नई क्रांति का सूत्रपात भी करेगी। नेत्रम् फाउंडेशन की यह पहल समाज के अन्य वर्गों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनने की पूरी क्षमता रखती है।
