#MNN24X7 पटना, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का पटना आगमन पर जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर एयरपोर्ट से मिलर हाई स्कूल मैदान तक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें भगवा झंडों, बैनर और पोस्टरों से पूरा मार्ग सजाया गया था।

रोड शो में भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी नितिन नवीन के साथ मौजूद रहे। नितिन नवीन का काफिला शेखपुरा मोड़, हाईकोर्ट, आयकर गोलंबर होते हुए मिलर हाई स्कूल मैदान पहुंचा, जहां अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
अभिनंदन समारोह के दौरान हाथी-घोड़े, ढोल-नगाड़े और बाइक रैली ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर अपने नेता का स्वागत किया और “नितिन नवीन जिंदाबाद” तथा “जय श्री राम” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
हालांकि, पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान भारी भीड़ और वाहनों की अधिकता के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। एयरपोर्ट जाने वाले मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नितिन नवीन शाम चार बजे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे पटना स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता मन्नू चौधरी भी उपस्थित थे।
