#MNN24X7 दरभंगा|

दरभंगा , स्थित इन्कम टेक्स चौक के पास आयोजित ल्हासा कश्मीरी उलेन प्रदर्शनी मेला क्रिसमस डे के मौके पर लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना रहा। ठंड के मौसम में कश्मीरी ऊनी उत्पादों की खास रेंज और 20 प्रतिशत की आकर्षक छूट ने ग्राहकों को जमकर लुभाया।

ल्हासा कश्मीरी मार्केट में स्वेटर, शॉल, जैकेट, कंबल सहित शुद्ध कश्मीरी ऊनी वस्त्रों की खरीदारी के लिए दिनभर भीड़ उमड़ी रही। खास बात यह रही कि क्रिसमस डे पर दी गई विशेष छूट का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया और जमकर खरीदारी की।

ग्राहकों ने उत्पादों की उच्च गुणवत्ता, उचित मूल्य और छूट ऑफर की सराहना की। आयोजकों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मेले में ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर जारी रहेंगे।

ठंड से बचाव और स्टाइलिश लुक के लिए ल्हासा कश्मीरी उलेन प्रदर्शनी मेला बना पहली पसंद।


रिपोर्ट नीरज कुमार राय

26 Dec 2025