#MNN24X7 दरभंगा, मिथिला क्षेत्र सहित पूरे राज्य के डिजिटल पत्रकारिता में एक अहम पहचान बना चुका यूट्यूब चैनल ‘मिथिला मिरर’ फिलहाल अस्थायी रूप से बंद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार चैनल पर अपलोड किए गए करीब 9 वर्ष पुराने एक इंटरव्यू को लेकर किए गए कॉपीराइट दावे के बाद यह कार्रवाई हुई। बताया जा रहा है कि यूट्यूब की कॉपीराइट नीति के तहत चैनल को एक के बाद एक तीन स्ट्राइक मिलीं, जिसके चलते चैनल को बंद कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार यह कॉपीराइट कार्रवाई मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर से जुड़े कंटेंट को लेकर की गई है। दावा किया गया कि इंटरव्यू में प्रयुक्त ऑडियो/वीडियो सामग्री पर अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। हालांकि, यह कंटेंट कई वर्षों से प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध था, जिस पर अब जाकर कार्रवाई होना कई सवाल खड़े कर रहा है।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया और मिथिला के डिजिटल पत्रकारिता जगत में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई पत्रकारों, कंटेंट क्रिएटर्स और दर्शकों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़ते हुए पुराने कंटेंट पर अचानक लागू होने वाले कॉपीराइट नियमों पर सवाल उठाए हैं। वहीं, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यूट्यूब की सख्त और ऑटोमेटेड कॉपीराइट प्रणाली छोटे व क्षेत्रीय चैनलों के लिए चुनौती बनती जा रही है।
फिलहाल ‘मिथिला मिरर’ की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक विस्तृत बयान सामने नहीं आया है। लेकिन यह मामला एक बार फिर यह बहस छेड़ गया है कि क्या वर्षों पुराने पत्रकारिक इंटरव्यू और सांस्कृतिक कंटेंट पर मौजूदा कॉपीराइट नियमों का इस तरह से लागू होना डिजिटल मीडिया के भविष्य के लिए खतरा बन सकता है।
