#MNN24X7 समस्तीपुर के पूर्व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने केन्द्रीय संचार मंत्री को पत्र लिख कर रेल डाक सेवा के अधीक्षक कार्यालय एवं प्रधान अभिलेख कार्यालय को अविलंब बरौनी से समस्तीपुर वापस लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विगत कई दशकों से उपरोक्त कार्यालय समस्तीपुर शहर के पेठिया गाछी में अवस्थित था।लेकिन गत वर्ष इसे समस्तीपुर से बरौनी हस्तांतरित कर दिया गया।
इस संबंध में उन्होंने तत्कालीन पोस्ट मास्टर जनरल, बिहार सर्किल को पत्र लिख कर नाराजगी व्यक्त किया था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार समस्तीपुर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। लेकिन यहां के सत्ताधारी दलों के जनप्रतिनिधिगण चुप है। पूर्व विधायक ने कहा कि अब समस्तीपुर आर.एम.एस कार्यालय को भी बंद करने की साजिश की जा रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निराशाजनक पहलू है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यालय का मासिक राजस्व लगभग ढाई लाख रुपये है, लेकिन पहले ही शॉर्टिंग ऑफिस व डीवान एचआरओ को मुजफ्फरपुर में मर्ज किया जा चुका है और अब ट्रांजिट मेल ऑफिस व बुकिंग काउंटर भी समाप्त करने की योजना है। पूर्व विधायक ने कहा कि समस्तीपुर के साथ अन्याय व हकमारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर अगले महीने शहर के प्रमुख लोगों के साथ एक बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
