#MNN24X7 दरभंगा| 28 दिसंबर, आक्रोश यात्रा मंच, जिला दरभंगा के तत्वावधान में बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में रविवार को एक विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया। यह मार्च राजीव प्रकाश मधुकर एवं सुरेंद्र सहनी की अध्यक्षता में तथा राहुल कुमार सहनी और रवि कुमार के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित हुआ।

आक्रोश मार्च बाजार समिति चौक से प्रारंभ होकर गेहूं मंडी चौक, आजमनगर, केदराबाद नाका, दो गांधी चौक, कटकी बाजार, दरभंगा टावर, भगत सिंह चौक, मिर्जापुर चौक होते हुए मनोकामना मंदिर तक पहुँचा। मार्च में कारकोली, भालनी, गेहूं, लहरिया सराय, बालू घाट, रत्नुपाथही, अलीपुर सहित आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबियों ने भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियाँ और बैनर लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे नरसंहार, अत्याचार तथा महिलाओं के साथ अमानवीय कृत्यों के विरोध में शांतिपूर्ण ढंग से अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही बांग्लादेश सरकार से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत एवं रक्षा विभाग अध्यक्ष विजय झा ने अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ हो रहे अत्याचार पूरे मानव समाज के लिए चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि दरभंगा की धरती से यह स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि सनातन समाज किसी भी निर्दोष पर हो रहे अन्याय के खिलाफ चुप नहीं रहेगा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हस्तक्षेप कर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
मार्च के दौरान विश्व हिंदू परिषद के मंत्री रिंकू झा, जिला सुरक्षा प्रमुख पंकज बारी, गौ रक्षा प्रमुख विजय देव सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगर सहसंयोजक, वार्ड संयोजक, छात्रसंघ प्रमुख तथा बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।
आक्रोश मार्च पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
