रविंद्र जयंती (7 मई 2022) के उपलक्ष में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग एवं संगीत व नाटक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन दिनांक 5 मई 2022 को, विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा संस्थान (IFL) द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन तथा रविंद्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए के बच्चन ने रविंद्र नाथ टैगोर के बहुमुखी प्रतिभा को रेखांकित करते हुए उनके द्वारा बनाए गए चित्रों की विशिष्टताओं से प्रतिभागियों को परिचित करवाया। प्रोफ़ेसर बच्चन ने बताया कि किस प्रकार 67 वर्ष की उम्र में टैगोर चित्रकला की तरफ प्रवृत्त हुए एवं विश्व के बड़े-बड़े शहरों में उनके बनाए चित्रों को प्रदर्शित किया गया। प्रोफेसर बच्चन ने इस आयोजन के लिए विदेशी भाषा संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर पुनीता झा को साधुवाद दिया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिव्या रानी हंसदा ने भाषा, संगीत तथा कला के क्षेत्रों में रविंद्र नाथ टैगोर के अतुलनीय उपलब्धियों को रेखांकित किया। प्रोफेसर हंसदा ने छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से वर्ग में उपस्थित रहने तथा इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेते रहने का अनुरोध किया । उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के कौशल तथा आत्मविश्वास दोनों का संवर्धन करते हैं। अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर कुलानंद यादव, डॉक्टर ए के सिंह तथा डॉक्टर संकेत कुमार झा ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन आई o एफ o एल की डायरेक्टर प्रोफेसर पुनीता झा ने किया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के विभागों में अध्ययनरत अनेक प्रतिभागियों ने थीम आधारित पोस्टर मेकिंग की शुरुआत की। इनमें से प्रथम तीन विजेताओं को रैंकिंग प्रमाण पत्र तथा अन्य को पार्टिसिपेशन प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।