#MNN24X7 दरभंगा, रिपोर्ट : मैथिली न्यूज नेटवर्क 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दरभंगा के रामबाग स्थित ऐतिहासिक 84 फीट ऊँचे राज किले (लाल किला) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। दरभंगा महाराज के वंशज कुमार कपिलेश्वर सिंह ने तिरंगा फहराकर वर्षों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाया। इस दौरान “भारत माता की जय” के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में कुमार कपिलेश्वर सिंह के बड़े भाई राजेश्वर सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिक, इतिहास प्रेमी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। तिरंगा फहराए जाने के बाद दोनों भाइयों ने मिथिला क्षेत्र में रोजगार सृजन की आवश्यकता पर बल देते हुए ऐतिहासिक धरोहरों को हेरिटेज टूरिस्ट पैलेस के रूप में विकसित करने की बात कही।
राजपरिवार की ओर से बताया गया कि हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। वर्ष 1962 में तत्कालीन महाराजा कामेश्वर सिंह द्वारा यहां पहली बार ध्वजारोहण किया गया था, तभी से यह परंपरा निरंतर जारी है। 84 फीट ऊँचे इस ऐतिहासिक किले का निर्माण 1940 के दशक में कराया गया था।
वर्तमान में यह किला जर्जर अवस्था में है। इसे संरक्षित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है, जिससे न केवल ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित किया जा सके, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे दरभंगा की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। लोगों का कहना था कि राज किले का संरक्षण और विकास मिथिला की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाई देगा।
